– न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने दी स्वीकृति

बीकानेर, 28 नवंबर। वृद्धजन भ्रमण पथ पार्क में 37 लाख 90 हजार रुपए खर्च कर एडवेंचर विंग बनाई जाएगी। इसके लिए जिला कलक्टर और नगर विकास न्यास अध्यक्ष नमित मेहता ने 37 लाख 90 हजार रुपए की स्वीकृति जारी की है।
मेहता ने बताया कि वृद्धजन भ्रमण पार्क में करीब 3 साढ़े तीन हजार स्क्वायर फुट क्षेत्र में बनने वाले इस एडवेंचर विंग में क्लाइंबिंग वॉल, जंपिंग जोन सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों के लिए उपकरण स्थापित किए जाएंगे। न्यास अध्यक्ष ने बताया कि इस विंग के निर्माण से युवाओं में माउंटेनियरिंग और अन्य खेलकूद गतिविधियों के प्रति आकर्षण पैदा हो सकेगा। साथ ही अभ्यास के लिए एक स्थान व उपकरण भी उपलब्ध हो सकेंगे।

You missed