बीकानेर। बीकानेर के रौबीले चंद्रप्रकाश व्यास को एक बड़ा कंपटीशन का जजमेंट करने का ऑफर मिला है।

राजस्थान बियर्ड कंपीटिशन चेप्टर-2 के हार्ट बीट इवेंट में बीकानेर के चंद्र प्रकाश व्यास प्रतियोगिता में इंटरनेशनल सेलेब्रिटी के रूप में जज की भूमिका निभाएंगे ।

साथ ही इस प्रतियोगिता को और भी विदेशी इंटरनेशनल सेलेब्रिटी और इंटरनेशनल बियर्ड चैंपियन सपोर्ट करते नजर आएंगे। इस चैंपियन शिप में बीकानेर के राहुल थानवी भी भागीदारी करेंगे।