बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कुछ माह पहले बीकानेर के जिस हनीट्रेप गिरोह का पर्दाफाश किया था,उस गिरोह ने अब अपना जाल राजधानी जयपुर में बिछा रहा है। बीते छह माह से जयपुर में सक्रिय इस गिरोह में वही हसीनाएं और सैक्स माफिया शामिल है,जिन्होने बीकानेर में दर्जनों ज्वैलरी और प्रोपर्टी कारोबारियों को हनीट्रेप का शिकार बनाया था। पुख्ता तौर पर खबर है कि जयपुर में सक्रिय इस गिरोह ने फिलहाल अपना ठिकाना श्याम नगर में बना रखा है। जहां यह लोग किराये के एक फ्लेट में रह रहे और शिकार के लिये एजेंटों को छोड़ रखा है। फिलहाल इस गिरोह ने जयपुर के एक प्रोपर्टी कारोबारी गुप्ता को अपने टारगेट में ले रखा है। इस गिरोह में शामिल जिन लोगों के नाम सामने आये है उनमें मांगीलाल,पवन सोनी,पूजा,पुष्पा और ललिता शामिल है। इसकी भनक लगने के बाद जयपुर पुलिस भी गिरोह के पीछे लग गई है ।