बीकानेर। विश्व की सबसे बड़ी ड्रॉइंग बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आज बुधवार को मेघा हर्ष सुबह 8 बजे शुरुआत करेगी। इसकी तैयारी के लिए मंगलवार दिन रात दिल्ली से आये 70 फ़ीट के कैनवास लगाने का काम चलता रहा।

इसका उद्घाटन समारोह16 अक्टूबर सुबह 8 बजे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, जोस मोहन जी आईजी बीकानेर पुलिस, स्वामी संवित सोमगिरि जी महाराज व राष्ट्रपति सम्मानित चित्रकार महावीर स्वामी जी, श्रीमती मंजू नैन गोदारा GM DIC (District Industries Center), रेवरेंड सिस्टर ग्रिटी प्राइमरी इंचार्ज बीकानेर ब्वॉयज स्कूल करेंगे ।
गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए प्रयास करने जा रही मेघा यह रिकॉर्ड दुनिया की सबसे बड़ी ड्रॉइंग एक व्यक्ति द्वारा का है, जो कि 70×70 फीट की होगी। इससे पहले यह रिकॉर्ड साइप्रस के एलेक्स के नाम है जो कि 59×59 फीट का है।

इस ड्रॉइंग का विषय UN द्वारा स्थापित Sustainable Development Goals है, जिसमे Climate Action, Water Scarcity, and Women Safety/Security जैसे विषय शामिल है।
बीकानेर ब्वॉयज स्कूल में 16 अक्टूबर से 2 नवंबर तक सुबह 9 बजे से 4 बजे तक निरंतर रहेगी। जिसमे बीकानेर के आम जनता साथ मेघा के हौसला अफजाई करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को ड्रॉइंग देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

कोई भी संस्था या स्कूल अगर ग्रुप्स में आकर ड्रॉइंग लाइव बनना देखना चाहते है तो 16 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक सुबह 9 से शाम 4 बजे मेघा हर्ष के पिता को 9828139365, 7742067165 नंबर पर सूचना देवे।