जैसलमेर/जैसलमेर में भी बीकानेर कैमल फेस्टिवल की तरह प्रतियोगिताओं में विवाद रहे। कुछ विरोध भी हुआ। शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित बहुआयामी कार्यक्रमों के अंतर्गत हुई मिस्टर डेजर्ट की प्रतिस्पर्धा में 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें ओमप्रकाश वैष्णव को मिस्टर डेजर्ट का खिताब दिया। मिस मूमल के लिए 12 संभागियों में से मानसी चाण्डक को मिस मूमल का खिताब मिला।चार दिवसीय मरु महोत्सव का दूसरा दिन जैसलमेर शहर के लिए लोक सांस्कृतिक रंगों की बारिश करने वाला रहा। आकर्षक प्रतिस्पर्धाओं और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का लुत्फ लेने देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ ही क्षेत्रवासियों का सैलाब उमड़ा रहा। साफा बांधों प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों में से सवाईसिंह तंवर को प्रथम, आजाद खान को द्वितीय तथा निखिल छंगाणी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। विदेशियों के लिए साफा बांधों प्रतिस्पर्धा में प्रथम पुरस्कार मार्था, स्पेन को, द्वितीय पुरस्कार गिल कनाडा तथा तृतीय पुरस्कार लॉरेंस, इंग्लैण्ड को दिया गया।मूमल-महेन्द्रा का प्रथम पुरस्कार सेंट पाल स्कूल, द्वितीय पुरस्कार एयरफोर्स स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार गांधी बाल मन्दिर स्कूल को दिया गया। मूंछश्री प्रतियोगिता में बीएसएफ के कानू चारण को प्रथम पुरस्कार, किशोर कुमार कल्ला को द्वितीय एवं महेन्द्रसिंह शेखावत को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार पहली बार विदेशियों के लिए राजस्थानी परिधानों से संबंधित प्रतिस्पर्धा हुई। इसमें पुरुष वर्ग में रोलेण्ड प्रथम, डोमिनीक द्वितीय एवं अलान को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। महिला वर्ग में आसिया पौलेण्ड को प्रथम, मेसू, जापान को द्वितीय तथा केट, इंग्लैण्ड को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। मरु महोत्सव के इन आयोजनों को लेकर विदेशी पर्यटकों में भी उत्साह रहा।