नई दिल्ली / बीकानेर।भारत के सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो INDIA’S TALENT FIGHT में बीकानेर की मान्या सारस्वत को चुना गया। संगीतकार मान्या सारस्वत का सिलेक्शन होने से बीकानेर में जश्न का माहौल है।

मान्या सारस्वत ने अपने गाने से वहां मौजूद जजमेंट का दिल जीत लिया और अपने बीकानेर का नाम रोशन किया। जल्द ही उसकी आवाज & टीवी के शो पर आप सुनेंगे।

बीकानेर की बेटी के लिए आप अपना आशीर्वाद बनाए रखें। मान्या सारस्वत का अगला कार्यक्रम & TV चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। जिसकी सम्भावित तिथि जून, 2021 बतायी जा रही हैं।

आप सभी अपना आशिर्वाद मान्या सारस्वत पर बनाए रखें ताकि यह बीकानेर और राजस्थान का नाम रोशन कर सकें।

You missed