इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 64 प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

बीकानेर | इंडो नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्य योजना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से नई दिल्ली में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर विभिन्न राज्यों की विभिन्न क्षेत्रों की 64 चयनित प्रतिभाओं का आयरन लेडी समर समर सत्ता अवार्ड से सम्मानित किया गया| इसमें बीकानेर पंचायत समिति की एकमात्र प्रधान राधा देवी सिहाग को भी लेडी समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया गौरतलब है कि प्रधान राधादेवी आपके द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया गया है|

जिसको लेकर आज नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान राधादेवी को सम्मानित किया गया महिला सशक्तिकरण को लेकर हर समय आपके द्वाराअनेक कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के प्रयास किए गए| जिसमें शिक्षा गरीबी विधवाओं को लेकर जागरूकता व अन्य प्रयास किए गए| इसको लेकर आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में आयरन लेडी समर्थक का अवार्ड से राधा देवी को सम्मानित किया गया| इस अवार्ड से सम्मानित होने क्षेत्र में जानकारी मिलने पर प्रधान राधादेवी के समर्थकों में खुशी की लहर है और चारों ओर से उन्हें बधाइयां दी जा रही है| दुरभाष पर बातचीत करते हुए बीकानेर में बात करते हुए प्रधान राधादेवी ने बताया कि आगे भी वह महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत रहेगी| खुशी है की लेडी आयरन समरसता अवार्ड से उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर अवार्ड दिया जा रहा है| आपको बता दें की बीकानेर पंचायत समिति की युवा प्रधान राधादेवी सिहाग पूरे राजस्थान में सबसे युवा प्रधान के रूप में जानी जाती है | इसको लेकर उन्हें युवा प्रधान का एक अवार्ड भी मिल चुका है |

साथ ही अपनी एक।मुहिम लेकर चल रही है राधा देवी सियाग बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
ग्रामीण विकास पंचायतीराज विभाग से प्रदेश स्तर पर सम्मान
जिला प्रशासन से सम्मानित
एव लेडी आयरन एवार्ड से सम्मानित हुई सियाग को लगा बधाइयां देने वालो का तांता
सियाग में बातचीत में बताया ये एवार्ड मुझे मिला है लेकिन इसका क्रेडिट में अपनी पूरी पँचायत समिति के स्टाफ को दूंगी विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी समस्त पँचायत समिति स्टाफ पँचायत समिति सदस्यों एव सरपंच वार्डपंच अंगनबॉडी कार्यकर्ता इत्यादि के योगदान ने मुझे आयरन लेडी का सम्मान दिलाया जिनका में अपनी पँचायत समिति के समस्त जनो की आभारी हूं की में भी आयरन लेडी के रूप में मुझे सम्मान मिला मेरे कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों की दिन रात की मेहनत ने आज इस मुकाम पर मुझे पहुंचाया
इसी के साथ सियाग को पूर्ण पँचायत समिति की ओर बधाइयां मिल रही है