बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष एवं डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल एवं यात्री सेवा समिति अध्यक्ष रामकिशोर रावत ने केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को बीकानेर से दुरन्तो गाड़ी चलाने हेतु धन्यवाद देते हुए बीकानेर की रेल सेवाओं में विस्तार हेतु ज्ञापन सौंपा |

ज्ञापन में बताया गया कि प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर इलाहाबाद को बीकानेर तक विस्तारित किया जा चुका है लेकिन इसको अभी तक बीकानेर से चलाया नहीं गया है इसको बीकानेर से चलाने से बीकानेर के आम नागरिकों को धार्मिक यात्रा हेतु मथुरा आना जाना सुलभ हो जाएगा | साथ ही बीकानेर से अमृतसर हेतु बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है जिसे उत्तर रेल्वे द्वारा संचालित किया जाना है और यह गाड़ी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है इसके चल जाने से लुधियाना जाना आसान हो जाएगा और आम नागरिकों सहित व्यापारी उद्यमियों को भी फायदा मिलेगा क्योंकि अपने व्यापार के लिए बीकानेर के व्यापारियों को लुधियाना आना जाना रहता है |

इस अवसर पर डॉ. एस.एन.हर्ष, शिवनाम सिंह, भगवती प्रसाद पारीक एवं एस.पी. गुप्ता उपस्थित हुए |