Om Daiya

बीकानेर/राहुल प्रियंका गांधी सेना (राष्ट्रीय) संगठन मैं बीकानेर के जाने-माने पारदर्शी पत्रकार एवं समाजसेवी श्री ओम दैया को मीडिया इंचार्ज के रूप में सम्मिलित होने पर बधाई सिलसिला लगातार जारी है.अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर कुमार सहदेव ने दैया की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहां की राहुल प्रियंका गांधी सेना एक मंच है और इस मंच पर हर व्यक्ति अपनी समस्या लाकर समाधान पा सकेगा।आम आदमी को इस मंच के माध्यम से अपनी समस्या को प्रशासन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और समाधान भी हो सकेगा.बीकानेर जिला कुश्ती संघम की ओर से श्रीमान ओम दैया को बधाई प्रेषित की गई. संगम के जगन सिंह पूनिया,महेंद्र सिंह चौहान,मांगेराम पूनिया,प्रदीप कुमार स्वामी उर्फ प्रदीप कमांडो,राम प्रताप उर्फ छोटू एवं लक्ष्मण सारस्वत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बीकानेर के ओम दैया के राहुल प्रियंका गांधी सेना में मीडिया इंचार्ज बनने पर बीकानेर की समस्याओं का हल हो सकेगा।