बीकानेर। हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे बीकानेर के प्रशिक्षु आईपीएस सुशील कुमार के खिलाफ जोधपुर में दर्ज दुष्कर्म मामले की जांच अभी भी अधूरी है। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि पुलिस इस मामले में जान बूझकर गंभीरता नहीं दिखा रही। जानकारी में रहे कि सिविल सर्विसेज एग्जाम 2018 में चयनित बीकानेर के प्रशिक्षु आईपीएस सुशील कुमार के खिलाफ 22 दिसम्बर को जोधपुर की मंगेतर ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीडि़ता ने पुलिस केा दिये अपने बयानों में बताया कि आईपीएस की तैयारी के दौरान सुशील कुमार ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया था और चयन होने पर मंगेतर से सगाई तोड़ दी थी। पीडि़ता के पिता ने बताया कि आईपीएस सुशील कुमार कई युवतियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है। मूलत:बिहार व हाल दिल्ली निवासी एक युवती ने भी सुशील कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया। इसके बावजूद पुलिस जांच में महज खानापूर्ति ही कर रही है।
आरोपी आईपीएस के खिलाफ देवनगर थाने में दर्ज इस मामले की जांच पहले सीआई सत्यप्रकाश विश्रोई को सौंपी गई थी,मामले में एक माह तक जांच नहीं होने पर पीडि़ता व उनके पिता बीते शुक्रवार को जोधपुर में डीसीपी प्रीति चंद्रा से मिले। इसके बाद देवनगर थानाधिकारी ने जांच आगे नहीं बढ़ाई तो 29 जनवरी को जांच एडीसीपी उमेश ओझा को दे दी गई। एक माह में मामले की जांच इतनी धीमी चली कि पीडि़ता व उसके पिता दो बार डीसीपी से मिलने गए। 22 दिसंबर को केस दर्ज हुआ। फिर डीसीपी से मिलने पर 2 जनवरी को 164 के बयान हुए। डीसीपी ने जांच अधिकारी सीआई सत्यप्रकाश विश्नोई को पीडि़ता व उसके पिता के सामने बुलाया। इसके बाद 7 जनवरी को पीडि़ता के पिता को नोटिस देते हुए सगाई व उसके बाद की सभी जानकारियां मांगी गई, जो दे दी गई थी।
अभी तक नहीं हुए गवाहो के बयान
मामले में दुष्कर्म की घटना जहां हुई, उस कमरे के मालिक को एक बार भी थाने नहीं बुलाया गया। न ही कोई बयान हुए। जबकि प्रशिक्षु आईपीएस पर दुष्कर्म के आरोप के बाद उनके दोस्त के भी बयान होने थे। वहीं पुलिस ने एक बार भी प्रशिक्षु को थाने नहीं बुलाया और न ही उनकी कॉलडिटेल निकलवाई गई। पीडि़ता के पिता का कहना है कि सगाई के दौरान फोटो व वीडियो सहित मौजूद लोगों की सूची मांगी गई थी, वो पुलिस को दे दी, लेकिन सवा माह में एक भी व्यक्ति को थाने से फोन कर पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया। वहीं बिहार की रहने वाली एक युवती ने भी प्रशिक्षु सुशील कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। युवती की ओर से दिल्ली सेंट्रल स्थित रंजीत नगर थाने में 14 दिसंबर को केस दर्ज करवाया था। इसमें युवती के 164 के बयान 18 दिसंबर को हुए थे। मामले में आगे की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई।