बीकानेर।बीकानेर के युवा टैंट व्यवसाई अंकुर कच्छावा पुत्र पूनमचंद कच्छावा ( कच्छावा टैंट हाऊस ) गंगाशहर बीकानेर को ऑल इंडिया टैंट एसोसिएशन नई दिल्ली की नई कार्यकारिणी में शामिल होने पर जिला टैंट व्यवसाई वेलफेयर समिति ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि जिंदल का आभार प्रकट कर प्रसन्ता व्यक्त की है। बतादे अंकुर बीकानेर जिले की समिति के अध्यक्ष के पुत्र है। उन्होंने टैंट व्यसाय में नए आयाम स्थापित करने के साथ समिति की गतिविधियों में सराहनीय भूमिका निभाई है।