– पुलिस टीमें गठित

-2 अप्रेल की घटना दोहराने की धमकी

बीकानेर। कोलायत में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति जलाने का मामला गरमा रहा है। देर रात हुई इस घटना के बाद से ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार भी मौके पर हैं। उन्होंने आरोपी का पता लगाने के लिए अलग अलग टीमें गठित की है। थानाधिकारी विकास पूनिया ने बताया कि दो बजे बाद तक पुलिस की गाड़ी गश्त करते हुए वहां से निकली थी। पुलिस ने देर रात तक खुली एक दुकान भी इस दौरान बंद करवाई थी। इसके बाद ही यह घटना हुई होगी। अनुमान है कि दो से पांच बजे के बीच किसी असामाजिक तत्व ने यह हरकत की है। थानाधिकारी के अनुसार मूर्ति के नीचे कुछ जलाया गया, जिसके धुंए से अंबेडकर की मूर्ति का मुंह काला सा हो गया।

पुलिस टीमें अज्ञात आरोपी की तलाश में लगी है, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज वायरल होने शुरू हो गये हैं। भीम सेना के नोखा तहसील प्रभारी के नाम से वायरल हो रहे इस मैसेज में 2 अप्रेल जैसी घटना दोहराने की धमकी दी गई है।
पुलिस के अनुसार मूर्ति जलाने की घटना असामाजिक तत्व की ओछी हरकत हो सकती है। फिलहाल किसी राजनीतिक षडयंत्र की भनक नहीं लगी है।
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने की आलाधिकारियों से बातघटना को बताया बेहद निंदनीय कहा ऐसे समाज कंटकों की तुरंत हो गिरफ्तारी

You missed