-भारत के सबसे गंदे शहरों की सूची देखें

नई दिल्ली। इंदौर को लगातार चौथे साल भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। गुरुवार को घोषित स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 में दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केसंसदीय क्षेत्र वाराणसी को ‘गंगा किनारे बसा सबसे अच्छा शहर घोषित किया गया है। इस सूची में वाराणसी के बाद कानपुर, मुंगेर, प्रयागराज और हरिद्वार हैं। हालांकि पांचवें वार्षिक सर्वेक्षण में बिहार के लिए कुछ भी अच्छा नहीं कहा जा सकता। राज्य के कई शहर सबसे गंदे शहरों की सूची में हैं।

छोटे शहरों की श्रेणी में गया सबसे गंदा है जबकि बड़े शहरों की श्रेणी में पटना सबसे गंदा शहर पाया गया है।

-आइए दो श्रेणियों में देखते हैं 10 सबसे गंदे शहर कौन से रहे। सबसे गंदे शहर

(10 लाख से ज्यादा आबादी)

1- पटना (बिहार)

2- पूर्वी दिल्ली (ईडीएमसी)

3- चेन्नै (तमिलनाडु)

4- कोटा (राजस्थान)

5- उत्तरी दिल्ली

6- मदुरै (तमिलनाडु)

7- मेरठ (उत्तर प्रदेश)

8- कोयंबटूर (तमिलनाडु)

9- अमृतसर (पंजाब)

10- फरीदाबाद (हरियाणा)

10 लाख से कम आबादी वाले सबसे गंदे शहर

1- गया (बिहार)

2- ब-सर (बिहार)

3- अबोहर (पंजाब)

4- भागलपुर (बिहार)

5- परसा बाजार (बिहार)

6- शिलॉन्ग (मेघालय)

7- ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)

8- दीमापुर एमसी (नगालैंड)

9- बिहारशरीफ (बिहार)

10- सहरसा (बिहार)

प्रधानमंत्री ने दी बधाई, प्रेरणा लेने का किया आह्वान किया गया जिसमें 1.9 करोड़ लोगों ने अपनी राय रखी। वहीं 100 से अधिक शहरी निकाय संस्था वाले राज्यों की श्रेणी में छत्तीसगढ़ को ‘सर्वाधिक स्वच्छ राज्य’ के पुरस्कार से समानितकिया गया है। इसके बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश को स्थान मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले शहरों को बधाई दी और उमीद जताई कि अन्य शहर इससे प्रेरणा लेकर स्वच्छता के अपने प्रयासों में तेजी लाएंगे।