बीकानेर।वेल्लूर दिवस पर चर्चा करते हुवे महेंद्र टाक ने कहा की आज कल कई संस्थानों द्वारा अनाधिकृत वेल्लूर से वैल्यूएशन करवाने का चलन चल रहा है उसपर चिंता जताई गई ।वेल्लूर मुकेश ढींगरा ने इसपर चिंता जताते हुवे कहा की बढ़ते हुवे NPA को इसतरह की वैल्यूएशन का नतीजा बताया वेल्लूर नवीन माथुर ने कहा की सभी NBFC आज कल रिज़र्व बैंक के अंतर्गत आते है और उनके नियम सबको मानना चाहिए।

कोषाध्यक्ष पन्ना लाल भादू ने बताया की सभी इनकम टैक्स वलुर्स ने सर्वसमति से यह प्रस्ताव पास किया की सभी NBFC ओर प्राइवेट बैंक को लेटर प्रेषित कर RBI गाइड लाइन्स की जानकारी दी जायेगी। ओर उन्हें RBI नॉर्म्स की पालना करने की याद करवाई जायेगी।