गंगा रेजिडेंसी में पुलिस का सर्च ऑपरेशन

बीकानेर। राजस्थान पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाये गये सौ दिवसीस अभियान के तहत शनिवार को बीकानेर पुलिस ने एसपी तेजस्वनी गौतम के नेृतत्व में गंगाशहर के सुजानदेसर इलाके के गंगा रेजिडेंसी में संदिग्धों की तलाशी के लिये सघन तलाशी अभियान चलाया । अभियान के दौरान रेजिडेंसी के एक फ्लैट में ऑनलाईन सट्टा करते आचार्य का चौक निवासी मुकेश आचार्य पुत्र रमेश कुमार ,रत्ताणी व्यासों का चौक निवासी विरेन्द्र रंगा पुत्र उदय शकर रंगा और सुराणों का मौहल्ला निवासी अंकित कुमार पुत्र राजकुमार को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से लेपटॉप और मोबाइल बरामद किये तथा सात जनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार्यवाही में एक बिना नंबरी मोटर साइकिल और कैंपर गाड़ी भी जब्त की। अभियान के दौरान एसपी ने फ्लैट मालिको को समझाइस करते कहा कि किसी भी किरायेदार को बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किरायेदार नहीं रखे और किसी फ्लैट में संदिग्ध गतिविधि होती है तो इसकी सूचना पुलिस थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम में दें। एसपी की अगुवाई में भारी पुलिस बल के साथ चलाये गये इस अभियान के दौरान रेजिडेंसी समेत आस पास के इलाके में अफरा तफरी सी मच गई। लोगों को लगा कि पुलिस मौके पर किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने आई है। पुलिस टीम में गंगाशहर थाना पुलिस के अलावा क्यूआरटी के जवान भी शामिल रहे। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने राहुल भार्गव पुत्र राजेश भार्गव निवासी रतनगढ़ हाल निवासी बी-18 गंगा रेजिडेन्सी सोनु भार्गव पुत्र गुलीद भार्गव जाति भार्गव उम्र 22 साल निवासी नया बाजार सुजानगढ हाल निवासी बी-18 गंगा रेजिडेन्सी,खेतेश्वर बस्ती निवासी गणेश भार्गव पुत्र जेठमल भार्गव,गोपेश्वर बस्ती निवासी अमित भार्गव पुत्र सत्यनारायण ,सुनिल पुत्र नेमदास साध निवासी कोलायत हाल निवासी आई-19 गंगा रेजिडेन्सी,अर्जुन रामावत पुत्र प्रहलाद दास निवासी कोलायत हाल निवासी आई -9 गंगा रेजिडेन्सी तथा सुजानदेसर निवासी मंयक उर्फ मोहित देवडा पुत्र नारायण को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि आरोपी रेजिडेंसी के फ्लेट में नशेबाजी कर रहे थे।

खेत की फोटोग्राफी से टोकने पर महिला काश्तकार से अभद्रता

बीकानेर। शहर के नजदीकी चकबर्गी में एक खेत की चौकीदारी करने वाले परिवार की विवाहिता ने दो जनों के खिलाफ मारपीट और अभद्रता मामला बीछवाल थाने में दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मैं अपने परिवार के साथ ग्राम चकगर्बी में सुन्दरलाल सोनी के खेत में चौकीदारी करते है। गुरूवार की सुबह आठ बजे खेत की रखवाली कर रही थी तभी एक कार खेत में आकर रूकी जिसमें दो व्यक्ति थे एक व्यक्ति गाडी के पास में रूक गया दुसरा आदमी आगे आया और खेत की फोटो खींचने लगा मैंने इसका विरोध किया तो उसने अपना नाम वकील दीपक अग्रवाल मेरे साथ मारपीट और अभ्रदता कर कपड़े फाड़ दिये। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार इस घटना का एक कथित ऑडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्टे के बावजूद भूखण्ड में तोडफ़ोड का आरोप
बीकानेर। नगर निगम प्रशासन के दस्ते ने खतुरिया कॉलोनी में अदालती स्थगन के बावजूद एक भूखण्ड पर बनी चार दिवारी और कमरों को बुलडोजन से तोड़ दिया है। इस मामले को लेकर भूखण्ड़ के मालिक रहतमत अली पुत्र गुलाम कादिर निवासी रिडमलसर सिपाहियान ने नगर निगम के होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज और उसके पांच सात साथी होमगार्डो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये जेएवीसी थाने में परिवार दिया है। परिवाद में अवगत कराया गया है कि खतुरिया कॉलोनी में मेरा एक खरीद एवं रजिस्ट्रीशुदा भूखण्ड है,जिस पर चार दिवारी और कमरे बने हुए थे। भूखण्ड पर निर्माण के लिये मैंने नगर निगम में आवेदन कर रखा है,लेकिन निगम की ओर से मुझे अभी तक निर्माण की अनुमति नहीं मिली है। नगर निगम प्रशासन ने मेरे रिहायशी भूखण्ड को अतिक्रमण मान रखा है। इसके बाद मैंने भूखण्ड पर काबिज होने का व मालिकाना हक का दावा न्यायालय में स्थगन आदेश जारी कर रखा है। इसके बावजूद ऋषिराज नाम का एक होमगार्ड और उसके पांच सात साथी मेरे भूखण्ड पर बुलडोजर और डंपर लेकर पहुंचे तथा बिना सक्षम प्राधिकारी की बिना इजाजत के ही भूखण्ड पर बने कमरे और चार दिवार ध्वस्त कर दी।