-गाईड लाइन के निर्देशों की क्वारेंटाइन सेंटरों में उड़ाई जा रही धज्जियां
– नहीं मिल रहा समय पर खाना-पानी, ना ही दिया जा रहा है सैनेटाइजर

आशीर्वाद भवन से . .
बीकानेर 21 मई। ओम एक्सप्रेस
कोरोना से बचाव के लिए क्वारेंटाइन सेन्टरों में लाए गए लोगों ने व्यवस्थाओं एवं भोजन समय पर न देने की बात को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया है। गुरुवार को सुबह गगाशहर स्थित आशीर्वाद भवन में 47 जनों में 2 महिलााए व 4 बच्चों को क्वारेंटाइन किया गया है।आशीर्वाद भवन में कुछ कमरे में दो-दो लोगों को ठहराया गया है। उसमें कोचरों का मौहल्ला, सुनारों की गुवाड़ से आये लोग ज्यादा है। एक वीडियो बनाकर वायरल भी किया गया है। बहरहाल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमारे प्रतिनिधि ने आशीर्वाद भवन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो तथ्य चैंकाने वाले थे। केन्द्रीय सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की पालना तो दूर खुल्लेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। क्वारेंटाइन किए गए लोगों को अलग-अलग साबुन तक नहीं दी गई है। ज्योंही लोगों की स्क्रेनिंग हो रही थी उसी समय पानी कैम्पर आ गए।

क्वारेंटाइन किए गए लोगों का कहना था कि हमें सुबह ही घर से ले आये थे, हमने किसी ने भी खाना नहीं खाया था और सांय 3 बजे तक खाने की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हो गए। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान का आशीर्वाद है अतः उनके पदाधिकारियों के पास क्वारेंटाइन किए गए लोगो के परिजनों ने फोन करके भोजन की व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग की। तो उन्होंने कहा कि यहां पर सारी व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
पास के क्वारेंटाइन सेंटर डागा पैलेस एवं डागा पैराडाइज मे कल सुबह हंगामा भी हुआ। यह हंगामा क्वारेंटाइन किये गये लोगों द्वारा नियमों एवं गाइड लाइन की पालना न करने के कारण हुआ। इस दौरान वहां पर ड्यूटी पर लगे स्वास्थ्य कर्मियों ने काम करने से मना दिया तो फिर पुलिस की गाड़िया एंव उच्च अधिकारी वहां तुरंत पहुचे और उनको समझाया तथा बाद में चिकित्सकों की पूरी टीम ही बदल दी गई। भाजपा जिला महामंत्री ने प्रशासन से बात कर भोजन की व्यवस्था हों गई है।।

You missed