बीकानेर /बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं बिहाणी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति ओम थानवी के सान्निध्य में समाजसेवी विभूतियों का सम्मान किया गया |

अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि सम्मान समारोह में नापासर के समाजसेवी दामोदर प्रसाद झंवर जिनकी प्रेरणा से श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में बनने वाले लगभग 30 करोड़ की लागत के मेडिसिन विंग के निर्माण व नापासर में गर्ल्स विद्यालय का आधुनिकीकरण तरीके से निर्माण तथा नापासर में माहेश्वरी भवन निर्माण के लिए सम्मान किया गया | साथ ही देशनोक के समाजसेवी श्रीनिवास मूंधड़ा जो रामप्रताप हनुमानदास चेरिटेबल ट्रस्ट देशनोक के अध्यक्ष के साथ साथ गरीबों को मकान बनाकर दिए जाने वाले करणी आवास योजना के स्थाई सहयोगी भी है | डॉ. विनोद बिहाणी ने बताया कि मेडिकल कोलेज के मेडिसिन विभाग के सेवानिवृत वरिष्ठ आचार्य डॉ. धनपत कोचर द्वारा मलेरिया जैसी बीमारी पर शोध कर विश्व के ख्याति प्राप्त शोध ग्रन्थों में विश्लेषक का पद प्राप्त करने तथा 180 प्रपत्र तथा विभिन्न पुस्तकों के पाठ प्रकाशन व विश्व स्वास्थ्य संगठन में सलाहकार पद पर कार्य करने हेतु सम्मान किया गया | साथ ही पापड़ जैसे लघु उद्योग को अलग पहचान दिलाने, 500 से अधिक महिलाओं को रोजगार दिलाने व राइजिंग ब्रांड एवार्ड से सम्मानित युवा उद्यमी जय अग्रवाल का सम्मान किया गया |

इस अवसर पर विनोद गोयल, जुगराज दफ्तरी, निर्मल पारख, जुगल राठी, नरेश मित्तल, अनंतवीर जैन, वीरेंद्र किराडू, दिलीप रंगा, सोहनलाल गट्टानी, राजाराम सारडा, केदारचंद अग्रवाल, पी.सी.गोयल, सुभाष मित्तल, कन्हैयालाल लखाणी, हरिगोपाल उपाध्याय, ओमप्रकाश करनानी, जगदीश चौधरी, श्रीधर शर्मा, घंशाय्म लखाणी, भंवरलाल चांडक, अशोक मूंधड़ा, किशनलाल बोथरा, पवन चांडक, अश्विनी पचीसिया, शुभम लड्ढा उपस्थित हुए ।