बीकानेर।बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि हमारी सदस्य इकाई मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड नोखा को एग्री निर्यात क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण राजस्थान सरकार ने कंपनी को एग्री एक्सपोर्ट अवार्ड देने के लिए चुना गया है | मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड नोखा के निदेशक राजेश झंवर को एग्री बिजनेस में क्वालिटी पैकेजिंग, इंटरनेशनल मार्केटिंग, सर्टिफिकेशन, मार्केटिंग का विशेष अनुभव है और अपनी इन्ही विशेषताओं के कारण गुजरात स्थित गांधी नगर के ईडीआई संस्थान से एग्री बिजनेस एंटरप्रेन्योरशिप में एमबीए में सिल्वर मेडल प्राप्त किये हुए हैं | पूर्व में इनके 50 वर्ष से मोहनलाल सत्यनारायण नाम से नोखा मंडी में पैतृक दुकान है और 2016 में मुरली फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड नोखा की स्थापना कर इनके द्वारा 50 श्रमिकों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है | इनकी कंपनी द्वारा मूंगफली, जीरा, मैथी, बाजरा इत्यादि राजस्थान आधारित कोमोडिटी का वैश्विक स्तर पर निर्यात किया जा रहा है जिनमें विशेषकर खाड़ी के देशों, मिश्र, मोरक्को, यमन, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूक्रेन, अफगानिस्तान व रूस के देशों में प्रमुखता से निर्यात किया जा रहा है | राजेश झंवर को राज्य स्तर पर एक्सपोर्ट अवार्ड मिलने की घोषणा से बीकानेर जिला उद्योग संघ परिवार में ख़ुशी का माहोल है और संघ के सदस्य व पदाधिकारीयों ने राजेश झंवर के उज्जवल भविष्य की कामना की |