बीकानेर।निश्चल, सहयोगी, कुशल नेतृत्व, सेवा भावी व्यक्तित्व के कारण बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा डॉ. दाऊदी का सम्मान किया गया। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 7 बीकानेर संभाग का पहला एनक्यूएएस सर्टिफाईड अस्पताल बन गया है अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 7 का स्तर राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सा संस्थान के समान हो गया है इसका मुख्य कारण चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. एम ए दाऊदी का कुशल नेतृत्व एवं उनकी पूरी टीम का निष्ठा के साथ कार्य करना है | एनक्यूएएस सर्टिफाईड अस्पताल बन जाने से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 7 को 3 साल तक प्रतिवर्ष 3-3 लाख रूपये इंसेंटिव प्राप्त होगा। डॉ. दाऊदी द्वारा पूरे दिन में लगभग 200 मरीजों की ओपीडी का कार्य अपने अनुभव एवं दक्षता के साथ किया जाता है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन, सचिव वीरेंद्र किराडू, कोषाध्यक्ष पारस डागा, चंपकमल सुराणा, महेश कोठारी, शिवरतन पुरोहित, सुशील बंसल, विनोद गोयल, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, के.के. मेहता, विमल चोरड़िया, हरिकिशन गहलोत, किशनलाल बोथरा, कुंदन मल बोहरा, मनीष तापड़िया, महावीर दफ्तरी, राजीव शर्मा, गौरव मूंधड़ा आदि उपस्थित हुए।