OmExpress 8th Year

बीकानेर, (ओम एक्सप्रेस )। जिले के तीन अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में सुसाइड के मामले सामने आए है। पहला मामला लूणकरणसर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां कांकड़वाला निवासी प्रेमाराम पुत्र खीराजाराम मेघवाल ने मर्ग रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके भाई काशीराम ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दूसरा मामला कोलायत पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां मंडाल भाटियान निवासी भंवर सिंह पुत्र सोहन सिंह ने मर्ग रिपोर्ट लिखवाते हुए बताया कि उसके भाई नखत सिंह की पत्नी निरमा कंवर की स्प्रे पीने से तबीयत खराब हो गई। जिसके इलाज हेतु पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान निरमा कंवर की मृत्यु हो गई। तीसरा मामला नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जहां भरुपावा पुलिस थाना जामसर निवासी पप्पुराम पुत्र जेठाराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी पुत्री आरती की शादी करीब 10 वर्ष पहले वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी राजुराम के साथ हुई थी। जिसने 10 जून की रात को फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली।