Corona Virus

बीकानेर, । बीकानेर जिले में दो दिनों से प्रतिदिन 900 के आस- पास आ रहे कोरोना पॉजिटिव का ट्रेंड जारी है।गुरुवार को भी वही प्रथम सूचि में आये 410 पॉजिटिव. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा भयंकर रूप से बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में रोगी सामने आ रहे है। गुरुवार को आयी प्रथम सूचना में सीएमएचओ कश्यप ने बताया कि गुरुवार प्रथम सूचि 410 पॉजिटिव आये हैं .

इसके अलावा 7 रोगी बाहर के हैं. बीकानेर जिले के 403 रोगी हैं , जो बीकानेर में रिकॉर्ड बन रहा है । बुधवार व मंगल वार को 840 -840 लोग कोरोना पॉजिटिव आये। सोमवार को 401 पॉजिटिव आये थे , रविवार को 1999 सेम्पल लिए गए जिनमें से 538 पॉजिटिव आने की बात सीएमएचओ विभाग ने कही थी परन्तु मेडिकल कॉलेज की सूचना के अनुसार कुल 600 कोरोना पॉजिटिव आये थे। गुरुवार को 208 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए, शुक्रवार को 360, शनिवार को 403 कोरोना पॉजिटिव आये थे । गुरुवार को प्रथम सूचि में 410 पॉजिटिव आये । पिछले दो दिनों से पॉजिटिव संख्या 840 आने का एक कारण यह भी है की जांचे दुगुनी संख्या में हो रही है पहले 1500 तक जांचे हो रही थी जो पिछले दो दिनों से 3000 के करीब जांचे हो रही है। पॉजिटिव आने से लोगों में भय की स्थिति बढ़ती जा रही है।