बीकानेर। कोरोना बीकानेर जिले में अब विकराल रूप ले चुका है। पिछले वर्ष के मुताबिक अब प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या में अचानक बढ़ोत्तरी हो गई है। शनिवार की सुबह पहली लिस्ट में 236 व दूसरी लिस्ट में 170 रोगी आ चुके है। हालांकि इनमें कुछ मिलिट्री अस्पताल के सैंपलों सहित जिले के बाहर के सैंपलों से मिले पॉजिटिव भी हैं। बता दें कि इस सीजन का यह अधिकतम आंकड़ा है। शनिवार को आए पॉजिटिव में श्रीडूंगरगढ़, नोखा, नापासर, छत्तरगढ़, बीकानेर सिटी, गंगाशहर थाना क्षेत्र, जेएनवीसी थाना क्षेत्र के लोग शामिल हैं।