बीकानेर ,30 अप्रैल( ओम दैया )। देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों और कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। लगातार बढ़ते मरीजों के चलते स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई है।लॉकडाउन जैसी स्थिति होने के बावजूद देश -प्रदेश व बीकानेर सहित सभी जिलों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। ऐसे में दूसरी लहर के चलते पॉजिटिव के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। बीकानेर में शुक्रवार को सवेरे 782 मरीज रिपोर्ट हुए जिसमे कूछ जिले से बाहर के भी हैं । आज की इस सूचि में 590 युवा उम्र के तथा 192 लोग 45 वर्ष से ऊपर के आये हैं। 485 पुरुष व 297 महिलाएं हैं। गुरुवार को कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 822 हो गया था । वहीं इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि 42 रोगियों ने कोरोना को मात दे दी थी तथा 11 लोगों की मृत्यु हो गयी थी । अभी 8112 पॉजिटिव केस हैं। जिनमे 7593 घरों में आइसोलेशन 12 इंस्टिटूशनल तथा 507 का पीबीएम में इलाज चल रहा है। बीकानेर में कुल लिए गए सैम्पल्स 12.36 % पॉजिटिव आ रहें हैं वहीँ ठीक होने की दर 27.21 % है।
शुक्रवार सुबह आयी प्रथम सूचि में776 कोरोना पॉजिटिव आने से कोरोना तांडव की स्थिति बन गयी है।

