बीकानेर 10 सितम्बर 2020। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। रोजाना सामने आ रहे संक्रमितों के साथ-साथ अब मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पहली रिपोर्ट में 95 पाॅजिटिव केस सामने आए है। इनमें एक पाॅजिटिव फलौदी जोधपुर का है। बीकानेर में अब तक कुल आंकड़ा 6124 कोरोना संक्रमित मिल चुके है जिसमें से 4915 जनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ज्ञात रहे कि नोखा के लखारा चैक निवासी 70 वर्षीय रामकंवरी की पीबीएम अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसको मिलाकर बीकानेर में अब तक मौतों का आंकड़ा कुल 103 हो गया है। जानकारी के अनुसार रामकंवरी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद 07 सितम्बर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसी के साथ पीबीएम अस्पताल में चूरू निवासी शौकत अली की भी कोरोना के कारण मौत हो गई है। पीबीएम अस्पताल में अब तक कुल 125 जनों की मौत हो गई है।