बीकानेर। सोमवार की सुबह सवेरे उरमूल डेयरी प्लांट में आग गई। जिसकी सूचना मिलने पर बीछवाल से मौके पर अग्रिशमन की गाडिय़ां पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार आज सुबह श्रीगंगानगर रोड स्थित उरमूल डेयरी के बॉयलर के पास रखे ऑयल में अचानक आग लग गई। जिससे आग फैलते हुए मशीनों तक पहुंच गई। जिससे एक बारगी डेयरी में हड़कम्प सा मच गया। आसपास काम कर रहे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन पूरे हॉल में तेल बिखरा होने के कारण आग बढ़ती चली गई। बाद में यह आग बॉयलर तक पहुंचने लगी। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर बीछवाल अग्रिशमन केन्द्र से दो गाडिय़ां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुक्र है इस घटना में किसी प्रकार की जान मान का नुकसान नहीं हुवा है मगर डेयरी प्रशासन की पोल खुल गई।
– दमकल कर्मियों ने करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया
उरमूल डेयरी सयंत्र में आज सुबह करीब ११ बजे आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
डेयरी से फायर स्टेशन मुरलीधर में किसी ने इसकी सूचना दी, तो वहां से बीछवाल स्थित अग्निशमन केन्द्र से तीन दमकल (फायर बिग्रेड) को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने करीब पौन घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण बॉयलर बताया जा रहा है। हलांकि आग की लपेटे एक बारगी तेज उठी थी, लेकिन दमकल कर्मियों ने सतर्कता के साथ फॉम और पानी डालकर जल्द ही आग पर नियंत्रण कर लिया।
– इस टीम ने किया काबू…
डेयरी में आग पर काबू करने के लिए फायरमैन अभिषेक, गोपाललाल, संजय कुमार, भवानी शंकर के अलाव चालक नवीन कुमार सांखला, प्रेम, भंवरलाल, सम्पत लाल सहित कार्मिकों ने सतर्कता के साथ आग पर नियंत्रण किया। आग बुझाने में तीन ड्रम फॉम और तीन दमकल की गाडिय़ां लगी।