ePaper News Paper Digital Platform

बीकानेर। ओम एक्सप्रेस -बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा “तकनीकी राष्ट्रवाद की विशेष आवश्यकता” विषयक एक दिवसीय वेबिनार का बीटीयु के आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव सेशन आयोजित होगा l बीटीयु के कुलपति प्रो. एच. डी. चारण ने बताया की गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा के कुलपति व प्रसिद्द अर्थशास्त्री प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा वेबिनार के मुख्य वक्ता होंगे ।

प्रो. चारण ने बताया की विश्व में यदि हमें अग्रिम पंक्ति में स्थान पाना है तो ज्ञान आधारित क्षेत्रों में अपना योगदान बढ़ाना होगा. इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने खुद के उत्पाद एवं ब्रांड विकसित करें. तकनीकी क्षेत्रों में भारतीय मानव संसाधन दुनिया में पहचाना जाता है, परंतु इनके द्वारा तैयार किए गए तकनीकी उत्पाद का फायदा वैश्विक मल्टीनेशनल कंपनियाँ उठाती हैं. इन्ही समसामयिक मुद्दों पर गहन चर्चा हेतु वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है l