

– विद्यार्थी हित के साथ समय पर परीक्षा परिणाम जारी करना बीटीयू की प्रतिबद्धता : एचडी चारण कुलपति
बीकानेर।बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. एच.डी चारण द्वारा परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश जोशी की उपस्थति में आज दिनांक 07.08.2020 को दिसम्बर 2019 में आयोजित परीक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश जोशी नेआधिकारिक जानकारी देते हुए बताया की विश्वविद्यालय द्वारा दिसम्बर 2019 में B. Tech. (I & III Sem. ), B. Tech. (I & II Sem. Back), M. Tech. (I & III Sem. Main), M. Tech (I Sem. Back), MCA (I & III Sem. Main), MCA (I Sem. Back) & MBA (I & III Sem. Main, I Sem. Back), B. Arch (I Sem. Main) की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जिनका परीक्षा परिणाम कोरोना महामारी के काल में वर्क फ्राॅम होम की तर्ज पर कार्य कर माह अप्रेल एव मई में विश्वविद्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया था। परीक्षा परिणाम घोषित करने के पश्चात् कोरोना महामारी के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा नवाचार करते हुए विद्यार्थियों को घर पर रहते हुए पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन करने की सुविधा प्रारम्भ की गई थी। विश्वविद्यालय द्वारा पुनर्मूल्यांकन कार्य को पूर्ण करते हुए आज दिनांक 07.08.2020 को समस्त कोर्सो का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।


परीक्षा परिणाम जारी करते हुए कुलपति प्रोफेसर एचडी चारण ने कहा कि बीटीयू विश्विद्यालय अपने सम्बद्ध विद्यर्थियो का सदैव हितैषी रहा है एवं विद्यर्थियो के समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए विश्विद्यालय प्रशासन ने अपनी भूमिका का कुशल व सफल निर्वाह किया है। विश्विद्यालय हर परिस्थिति में अपनी अकादमिक उत्कृष्टता, निरन्तर जारी रहने वाली परीक्षा संबंधी गतिविधियों को लेकर श्रेष्ठतम अपेक्षित परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे परीक्षा विभाग के अधिकारी गण और समस्त टीम समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
