– गांधी जयंती के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब,

गांधी जयंती के अवसर पर बीकानेर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर आम जन की सुविधा हैतू बीस बेंच स्थापित करने का प्रकल्प आज दो अक्टूबर से प्रारंभ किया गया है।

इसके अंतर्गत आज प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, गंगाशहर में रोटेरियन राजेश जी चुरा के परिवार द्वारा मोहनी देवी आसाराम चुरा मेमोरियल ट्रस्ट के आर्थिक सहयोग से तथा रोट्रेक्ट क्लब बीकानेर के कोषाध्यक्ष सीए योगी बागड़ी के परिवार द्वारा श्री श्यामसुंदर जी बागड़ी के आर्थिक सहयोग से एक – एक बेंच स्थापित करवाई गई है।

प्रथम कड़ी में स्थापित की गई बेंच का लोकार्पण रोटरी प्रांत पाल निर्वाचित रोटेरियन श्री राजेश जी चुरा के कर कमलों द्वारा करवाया गया है, तथा आगामी कड़ी में ईएसआई अस्पताल, भ्रमण पथ एवं जगन्नाथ मंदिर में विभिन्न बेंच स्थापित करवाई जा रही है।

रोट्रेक्ट परिवार श्री श्याम सुंदर जी बागड़ी एवं मोहनी देवी आसाराम चुरा मेमोरियल ट्रस्ट का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए साधुवाद प्रकट करता है।

सभी बीस बेंच बीकानेर के भामाशाहो द्वारा प्रदत आर्थिक सहयोग के माध्यम से स्थापित करवाई जा रही है।

इस अवसर पर रोट्रेक्ट डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोट्रेक्ट विनय हर्ष, रोट्रेक्ट केशव बिहानी एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र के सचिव बनवारी लाल शर्मा सहित शहर के गणमान्य जन भी उपस्थित थे। विदित रहे रोट्रेक्ट परिवार सर्व समाज हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्प निरंतर रूप से करता रहता है।