बीकानेर । बीकानेर नगर के 534 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 12 एवं 13 मई को दो दिवसीय आँनलाइन कार्यक्रम आयोजित होगे।
कार्यक्रम संयोजक कवि- कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि मुक्ति संस्था एवं साझी विरासत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले दिन 12 मई को कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन झूम एप किया जाएगा एप का लिंक 11 मई को सार्वजनिक किया जाना है ।
जोशी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मदन केवलिया करेंगे तथा सान्निध्य साहित्यकार-पत्रकार मधु आचार्यआशावादी का होगा ।

कार्यक्रम के समन्वयक साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में डॉ नीरज दइया, डॉ गजादान चारण, जाकिर अदीब, राजेन्द्र स्वर्णकार, मोनिका गौड़, मनीषा आर्य सोनी, डॉ रेणुका व्यास, राजूराम बिजारनियाँ एवं शशांक शेखर जोशी सहभागिता करेंगे । शर्मा ने कहा कि झूम एप पर शानदार तरीके प्रस्तुति को दुनिया भर में रहने वाले बीकानेर वासी शामिल हो सकेंगे ।