बीकानेर, 18 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर कुमाल पाल गौतम ने बताया कि नगर निगम चुनाव की मतगणना मंगलवार को राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के 10 कमरों में प्रातः 8 बजे प्रारंभ की जाएगी। पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी, उसके बाद ईवीएम से मतगणना प्रारंभ की जाएगी।

गौतम ने बताया कि राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के भूतल पर स्थित 4 कमरों में वार्ड सं. 1 से 35 तक मतों की गिनती होगी तथा वार्ड सं. 36 से 80 तक की मतगणना प्रथम तल पर अलग-अलग कमरों में होगी। उन्होंने बताया कि वार्ड सं. 1 से 10 तक की गणना भूतल के कमरा नं. 24 में, वार्ड सं. 11 से 20 की मतगणना कमरा नं. 25 में, वार्ड सं. 21 से 29 की मतगणना कमरा नं. 21 में तथा वार्ड सं. 30 से 35 की मतगणना भूतल पर स्थित कमरा नं. 22 मेें की जाएगी। इसी तरह प्रथम तल पर स्थित 6 कमरों में अलग-अलग वार्डों की मतगणना होगी, जिसमें वार्ड सं. 36 से 42 की मतगणना कमरा नं. 124, वार्ड सं. 43 से 50 की गणना कमरा नं. 122, वार्ड सं. 51 से 58 की मतगणना कमरा नं. 119, वार्ड सं. 59 से 65 की मतगणना कमरा नं. 121, वार्ड सं. 66 से 71 की मतगणना कमरा नं. 105 तथा वार्ड सं. 72 से 80 की मतगणना प्रथम तल पर स्थित कमरा नं. 106 में होगी।

गौतम ने बताया कि मतगणना को सुचारू रूप से संपाादित करने के लिए ऐसी व्यवस्था की गई है कि जिस वार्ड में पांच या पांच से कम मतदान केन्द्र हैं, उनके लिए एक मतगणना टेबल लगाई जाएगी तथा जिस वार्ड में पांच से अधिक मतदान केन्द्र हैं, उनमें मतगणना हेतु दो टेबल लगाई जाएगी।
बनेगा मीडिया सेंटर
मतगणना हाॅल के पास ही एक मीडिया संेटर स्थापित किया जाएगा। इस कक्ष के प्रभारी उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क विकास हर्ष होंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया सेंटर में प्रवेश के लिए पास की आवश्यकता होगी।
मतगणना स्थल पर मोबाइल एवं पान-गुटखे का उपयोग प्रतिबंधित
गौतम ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल, कोर्डलेस व वायरलेस सेट इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मोबाइल, कोर्डलेस व वायरलेस सेट लाने वाले किसी भी व्यक्ति को मतणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभिकर्ता, उम्मीदवार या राजकीय अधिकारी-कर्मचारी सहित कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर पान-गुटखा, बीड़ी, सिगरेट इत्याादि नहीं ला सकेंगे। इनका मतगणना स्थल पर उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
विभिन्न सुविधाओं के लिए निर्देश
गौतम ने बताया कि मतगणना स्थल पर पेयजल, छाया, बैठने आदि की भी समुचित सुविधा रहेगी। एक मेडिकल टीम तथा एम्बुलेस सुविधा रहेगी। इस टीम के साथ सभी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा व दवाईयां रहेगी। मतगणना स्थल की साफ-सफाई का जिम्मा नगर निगम के पास रहेगा। उन्होंने बताया कि स्थल पर समुचित फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए भी निगम को दायित्व सौंपा गया है।

रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
गौतम ने बताया कि मतणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि मतगणना स्थल पर अनाधिकृत एवं अनावश्यक भीड़ को प्रवेश करने से रोका जा सके। किसी भी गणना एजेंट को समुचित पहचान पत्र के बिना प्रथम कोर्डन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मतगणना स्थल में प्रवेश से पूर्व प्रत्येक आगंतुक की समुचित सुरक्षा जांच की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर आने वाले अधिकारी राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के गेट नं. 1 से प्रवेश कर सकेंगे और इनके वाहनों की पार्किंग भवन के साथ- साथ रहेगी। मतगणना कार्य हेतु लगे कार्मिकों के गणना स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था महाविद्यालय के गेट नं. 2 से होगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों तथा उनके अभिकर्ताओं की प्रवेश व्यवस्था गेट नं. 3 से होगी। इनको पहचान पत्र के आधार पर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। इनके वाहनों की पार्किंग राजकीय पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय के पीछे मैदान में की जाएगी।
—–