बीकानेर ने मेरी साहित्यिक पहचान बनाई-भवानीशंकर व्यास "विनोद" - OmExpress

बीकानेर 24 मार्च । सखा संगम, बीकानेर की तरफ से वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास “विनोद” और पश्चिमी राजस्थान की वरिष्ठ राजस्थानी साहित्यकार आनँदकौर व्यास का बीकानेर आगमन पर उनके पवनपुरी निवास स्थान पर अध्यक्ष एन. डी. रँगा और कन्वीनर चन्द्रशेखर जोशी द्वारा भाव भीना अभिनन्दन किया गया ।
अभिनन्दन से हर्षित होते हुए व्यास ने कहा मुझे बीकानेर ने मान-सम्मान के साथ सब कुछ दिया जो अन्यत्र मुझे मिल नहीं सकता था, बीकानेर ने मेरी साहित्यिक पहचान बनाई अतः मैं इस छोटी काशी बीकानेर को नमन करता हूं ।
राजाराम स्वर्णकार