श्री पीपा क्षत्रिय समाज की ओर से आज नया शहर थाने में मास्क वितरित किये गए। समिति के कार्यकर्ता मनीष सोलंकी, मुरलीधरा दैया, कुशालसिंह टाक और रणजीत दैया ने थाना प्रभारी गुरुभूपेंद्र व पुलिस उप अधीक्षक दीपचंद को मास्क प्रदान किये।
समिति के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अचानक बाजार में मास्क की कमी आ गई, इस वजह से समाज ने यह तय किया कि मास्क बनाए जाएं। राजकुमार कच्छावा, झंवरलाल टाक, नीरज कच्छावा, रमेश टाक, सुनील टाक, हिम्मत टाक, जेठमल दैया, लोकेश सोलंकी, योगेश चौहान सहित लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने रात दिन मेहनत करके सात हजार मास्क बनाकर अस्पताल थानों व कार्यालयों में वितरित किये गए। शीतला गेट में मुरलीजी की दुकान व लक्ष्मीनाथ मंदिर के पास अनुराधा मेडिकल स्टोर में मास्क का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।