

बीकानेर।( ओम दैया )बीकानेर में 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसकी पुष्टि सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने की है। डॉ. मीणा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला नोखा दैया गांव की रहने वाली है जो कि लम्बे समय से बीमार होने के कारण पीबीएम अस्पताल में वार्ड में इलाज चल रहा था, डॉ. मीणा ने बताया कि महिला की दोनों कीडनी फैल होने के कारण शरीर में रोग-प्रतिरोग क्षमता बहुत ही कम थी, जिसके चलते कोरोना की जांच करवाई तो पॉजिटिव निकली। फिलहाल सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नोखा दैया गांव पहुंचे है, जहां महिला के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रहे है। डॉ. मीणा ने बताया कि पूरे गांव के लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी। बता दें कि बीकानेर में अब 39 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिनमें एक महिला की मौत हो गई और 36 पॉजिटिव निगेटिव हो चुके है। फिलहाल दो पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।


बतादे जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस को लेकर राहत थी, लेकिन फिर एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद कहीं ना कहीं चिंता जरूर बढ़ी है। नोखा दैया गांव की निवासी 35 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ऐहतियात के तौर पर नोखा दैया गांव पहुंच चुकी है, जहां सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा महिला के संपर्क में आए लोगों को जांच हेतु चिन्हित कर रहे है। जानकारी मिली है कि पांच-छह दिन पहले कोरोना पॉजिटिव महिला के परिवारजन में किसी की मृत्यु हुई थी। जहां पर बाहर से भी लोग आए थे। ऐसा माना जा रहा कि बाहर से आने वाले लोगों में कोई ना कोई कोरोना पॉजिटिव हो सकता है जिसके चपेट में यह महिला आई हो। हालांकि यह फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग को पुष्ट रूप से अभी तक पता नहीं चल पाया कि यह महिला कहां और किसके चपेट में आने से कोरोना संक्रमित हुई। सीएमएचओ ने बताया कि पता लगाया जा रहा है कि महिला के परिजन की मृत्य बैठक में बाहर से कौन-कौन और कहां-कहां से लोग आए थे।
