बीकानेर। बीकानेर की पहली लेडी सिंघम प्रीति चन्द्रा ने जब से बीकानेर एसपी का पदभार संभाला है तब से अपराधियों की कुंडलियों में ग्रहों की चाल दशा बदल गई है, मानो उन पर ग्रहण सा लग गया है । जंहा एसपी प्रीति की टीम एक पर एक बड़ी वारदातों से पर्दा उठा रही है । खाकी की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में खलबली सी मची हुई है । गुरुवार को एसपी प्रीति की टीम ने एक और बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । जिसमे टीम ने दो जिलों में पेट्रोल पंप लूट लूटने वाली गैंग की कमर तोड़ते हुए बापर्दा गिरफ्तार किया है । इस कार्यवाही को एसपी प्रीति की स्पेशल टीम व पूगल पुलिस ने अंजाम दिया है । जिसमे इस गैंग के पांच लुटेरे बदमाशों को अपनी गिरफ्त में लिया है ।
वंही दो अन्य वांछित बदमाशों की तलाश जारी है । पूगल थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुकाम निवासी 22 वर्षीय विनोद पुत्र भंवरलाल धारणिया, मुकाम निवासी 20 वर्षीय लेखराम पुत्र रामगोपाल विश्नोई थापन, जांगलू, पांचू निवासी 26 वर्षीय रामेश्वर पुत्र शंकरलाल विश्नोई, सुरजाना, नागौर निवासी सुरेश पुत्र रामनिवास व कुदसू, नोखा निवासी आदेश पुत्र श्रवण राम भादू बताई जा रही है। वहीं जांगूल, नोखा निवासी 20 वर्षीय महेंद्र पुत्र श्रवण राम विश्नोई व सलुण्डिया, नोखा निवासी 19 वर्षीय रामनिवास पुत्र बस्ती राम विश्नोई की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से पूगल पेट्रोल पंप लूट में काम ली गई क्विड कार जब्त कर ली है। वहीं फरार अपराधियों से स्विफ्ट डिजायर भी बरामद की जाएगी। अब तक की पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म की अपनी दास्तां पुलिस को सुनाते हुए पांच पेट्रोल पंपों पर लूट करना कबूल किया है।