बीकानेर । एसपी प्रहलादसिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार द्वारा जुआरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहतपवन कुमार भदौरिया वृत अधिकारी सदरके निर्देशन आज जुआरियों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग पांच टीमें बनाकर कार्यवाही की गई। बीछवाल सीआईमनोज कुमार ने आज कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते 12 व्यक्तियों को गिफ्तार किया है। साथ ही 8635 रूपए जुआराशि बरामद की है।कृषि मंडी के अंदरपहुंच कर वहां ताश के पतो पर जुआखेल रहे नेवावाल पुत्र देवेन्द्र शाह, वीरेन्द्रसाहनी पुत्री गुलटेन साहनी निवासीगण शेखापुर पीएस सहदेहीबुजुर जिलावैशाली बिहार को गिरफ्तार कर 6060 रुपए जुआ राशि बरामद की। दूसरी टीम से ओमसिंह हैडकांस्टेबल मय टीमने लालगढ़ स्टेशन रोड निर्माणाधीनपुलिया के पास ताश के पतो पर जुआखेल रहे अजय कुमार पुत्र उपेन्द्र, राजेशसाहनी को गिरतार किया।वहीं बप्पी बर्मन पुत्र तपन, दीप कुमार पुत्र सुनिलचन्द्र को गिरतार किया।

इसी तरहचौथी टीम ने रामकृष्ण पुत्र प्राणनाथ सरकार, प्रदीपचन्द्र पुत्र मोहनलालमोदक, बप्पी बर्मन पुत्र बैसेससवर कोगिरतार किया।इसी प्रकार पांचवी टीम ने कृषि मण्डी में जुआ खेल रहे अमरनाथसाहनी पुत्र विश्वशंकर तथा संतोष साहनीपुत्र चन्द्रीका साहनी को गिफ्तार किया

You missed