– प्रथम स्थान पर चित्रांक सिंगल ने97.40 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया
बीकानेर। बीकानेर बॉय स्कूल (BBS) 12 वीं कक्षा का परिणाम 100 % रहा है। जैसा कि विदित है शनिवार को ( सीबीएसई ) वर्ष 2020-21 का रिजल्ट घोषित किया है।स्कूल के प्रंसिपल फ़ादर संदीप ने बताया स्कूल के 65 विद्यार्थियों ने परीक्षा देकर सफलता प्राप्त की है।
जिसमें 90%अंक प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थी रहे, 80 % अंक प्राप्त करने विद्यार्थियों की संख्या 16 रही ,70 % अंक 19 स्टूडेंट्स है केवल 9 स्टूडेंट्स को 60% अंक मिले। विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान पर चित्रांक सिंगल ने 97.40 % अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय के शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।