बीकानेर।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीकानेर में जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में एक एवम पूर्व जिला अध्य्क्ष, पूज्य सोमदत्त श्रीमली जी का रात्रि हृदयघात होने से निधन हो गया है।
अंतिम संस्कार के लिए प्रातः 10.00 बजे उनके स्टेशन रोड (फड़ बाजार तिराहा) आवास से रवानगी रहेगी।अंत्योष्टि स्थल रजनी नर्सिंग होम के पास जस्सूसर गेट रहेगा। उनके निधन से बीकानेर में शोक की लहर दौड़ गई है। अनेक समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुचकर अपने विरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है।