बीकानेर। मंडल रेल प्रशासन की छवि खराब के लिये बीकानेर रेलवे मंडल मुख्यालय में अधिनस्थ वर्ग के अधिकारी और कर्मचारी कामकाज के बजाय माहौल बिगाडऩे पर आमादा रहते है,ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल को खासी सतकर्ता बरती पड़ रही है। ऐसा ही वाकया शुक्रवार को भी पेश आया,जब मुख्यालय में मंडल कार्मिक अधिकारी समापन अनुभाग में पेंशन संबंधी प्रकरण को लेकर अनुभाग के अधिकारी और कर्मचारियो ने एक परिवादी को घेर कर उसके साथ हाथापाई और गाली-गलोच शुरू कर दी,इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत कराया। परिवादी ने बताया कि वह अपनी माताजी की पेंशन संबंधी प्रकरण के संबंध में जानकारी लेने के लिये मंडल कार्मिक अधिकारी समापन अनुभाग में आया था,जहां मौजूद मुख्य कार्यालय अधीक्षक रविन्द्र सिंह से प्रकरण के संबंध में पूछने पर उसका मिजाज इस कदर गरमा गया कि उसने हाथापाई और गाली गलौच शुरू कर दी,रविन्द्र सिंह का रवैया भांप कर परिवादी ने भी उसका सामना कर लिया। इससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई तथा शोर शराब सुनकर वहां पहुंचा रेलवे यूनियन का एक तथाकथित नेता भी परिवादी से हाथापाई करने लगा,घटना के समय में भीड़ मौजूद भी रेलवे कर्मचारियों ने परिवादी को घेर लिया,इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बीच बचाव किया। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंडल कार्मिक अधिकारी समापन अनुभाग संबंधी काम काज के लिये आने वाले लोगों के साथ अनुभाग के अधिकारी और कर्मचारी आये दिन झगड़ेबाजी करते है,इससे माहौल बिगडऩे की आशंका में रेलवे सुरक्षा बल को खासी सतर्कता बरतनी पड़ती है।
मंडल रेल मुख्यालय में शुक्रवार को हुए इस वाकये को लेकर मंडल प्रबंधक संजय श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी अभी नहीं मिली है,जबकि वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद जांच कार्यवाही की जायेगी। जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।