बीकानेर।वुमन पावर सोसाइटी जिला मीडिया प्रभारी निशा पांडे का कह है कि प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति अर्चना सक्सेना है कि इस वैश्विक महामारी में दूध के दाम बढ़ गए है। और दूसरी तरफ सरस डेयरी अपनी मनमानी ओर कालाबाज़ारी के तहत 42 रुपये लीटर दूध पूरे बीकानेर में बेच रही है जो कि अभी हाल समय मे मानवता के खिलाफ है। इसमें मध्यम वर्ग व गरीब लोगों पर आर्थिक बोझ बन गया है। वही दूसरी तरफ लोटस डेयरी वही दूध 32 रुपये लीटर बीकानेर के लोगो तक पहुंचा रही है। प्रशासन का ध्यान केंद्रित करना चाहूंगी कि सभी वार्ड जो कर्फ्यू ग्रस्त है या जंहा कर्फ्यू लगा हुआ है वंहा लोटस डेयरी का दूध प्रशासन द्वारा पहुंचाया जाए। जिससे आम जन आर्थिक बोझ से बच पाए। ओर किसी न किसी मिली भगत के कारण लोटस डेयरी की गाड़ी को वार्ड ओर कर्फ्यू ग्रस्त वाली जगह में आने के लिए मना कर दिया गया। जिसके कारण लोगो को मजबूरन सरस डेयरी का महँगा दूध मजबूरी वश लेना पड़ा रहा है।

प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चौधरी प्रदेश महासचिव इमरान उस्ता जी प्रदेश कानूनी सलाहकार अतुलजी ने बताया कि आमजन की लगातार अपील को देखते हुए हमारी सस्था उनकी आवाज बनना चाहती हैं।यह किस्सा एक मजबूरी सा बन गया है।वुमन पावर सोसाइटी की प्रदेश कार्यकारिणी जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम सेअनुरोध करती हैं की लोटस डेयरी की गाड़ियों को कर्फ्यू ग्रस्त इलाको ओर वार्ड में जाने की व्यवस्था करे ताकि ताकि जनसाधारण राहत महसूस करे।