बीकानेर , 3 अप्रैल । कोरोना पॉजिटिव आने के मामले में वर्ष 2020 की तर्ज पर 2021 का अप्रैल भी चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहा है। बुधवार 31 मार्च को जहाँ 74 पॉजिटिव आये 1 अप्रैल को 25 , 2 अप्रैल को 20 व 3 अप्रैल को 39 पॉजिटिव आने से जनता सकते में है। जांच सूचि में रेलवे स्टेशन पर लिए गए सैम्पल्स में भी कई लोग पॉजिटिव आये हैं। अतः बाहर से आने वाले लोगों के सैम्पल्स ज्यादा से ज्यादा लेने की आवश्यकता है। अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजीटिव रिपोर्ट हुए हैं। आवश्यकता कि बीकानेरवासी सरकारी गाइडलाइन की पालना करें।मेडिकल कॉलेज प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार बीकानेर जिले में कुल जांच 386227 हुयी उसमें पॉजिटिव की संख्या33155 पहुंच गयी है तथा 5264 रोगी अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवाया । शुक्रवार तक 386227 व्यक्तियों की जांच हो चुकी है उसमें से 353072 की रिपोर्ट्स नेगेटिव आयी है तथा 33155 पॉजिटिव आए. पी बी एम अस्पताल के सारी (SARI ) में 17 मरीज भर्ती है। MCH ब्लॉक में 8 मरीज भर्ती है। ICU में 1 मरीज वार्ड में 07 मरीज भर्ती है। डे केयर में 229 रोगी भर्ती हुए 226 ठीक होकर घर गए व 3 का इलाज जारी है. आज तक कोरोना से बीकानेर में 421 लोगों मृत्यु हो गयी।