बीकानेर। अभी जारी हुई रिपोर्ट में 25 कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए है। अभी मिले 25 संक्रमित
आज नए 25 मरीज शिव धरम कांटा के पीछे, एमपी कॉलोनी, बंगला नगर, हरिराम मंदिर नोखा रोड, रानी बाजार, जस्‍सूसर गेट, आनंद विहार कॉलोनी, रामपुरा बस्‍ती गली नंबर दो, रामपुरा गली नंबर नौ, सुभाषपुरा, पवनपुरी, लखोटिया चौक से सामने आए हैं

हालांकि प्रशासन इस संक्रमण को रोकने के लिए तमाम कोशिशे कर रहा है बावजूद स्थिति में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।