बीकानेर। कोरोना का कहर बढने के साथ बीकानेर में अब जनता कफ्र्यू की मांग उठने लगी है। शहर के जागरूक नागरिकों का कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने जनता कफ्र्यू नहीं लगाया तो बीकानेर में कोरोना की सुपर स्प्रेडिंग हो जायेगी। जानकारी में रहे कि पिछले पखवाड़े भर के अंदर कोरोना संक्रमण ने आधे से ज्यादा शहर को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके चलते फिलहाल डेढ सौ से ज्यादा इलाकों में कफ्र्यू घोषित है,शहरी परकोटे समेत बाहरी क्षेत्र के गिने चुने इलाके ही संक्रमण से बचे हुए है। ताजा हालातों में अब गली गली में कोरोना की दस्तक हो चुकी है,हालातों पर जल्द ही काबू नहीं पाया तो कोरोना घर घर दस्तक दे सकता है। प्रशासन और पुलिस की ढिलाई का आलम यह है कि जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के कफ्र्यू लगाया गया है वहां सख्ती नहीं बरती जा रही। विस्फोटक हुए कोरोना के हालातों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग भी असहाय हो गया है। चिंता की बात यह है कि बीकानेर में कोरोना अब जानलेवा रूख अख्त्यिार कर चुका है। हर दूसरे दिन कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है,संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भी अब बढकर बीस तक पहुंच गया है। ऐसे हालातों में अब शहर के लोग सख्ती के साथ जनता कफ्र्यू घोषित करने की मांग कर रहे,इसके अलावा कई व्यापारिक और व्यवसायी संगठन भी जनता कफ्र्यू केे लिये समर्थन में अपनी दुकानेें,प्रतिष्ठानें और औद्योगिक ईकाइया बंद करने के लिये तैयार है।

-युवा व्यवसायी रमेश चांडकने कहा कि बीकानेर में बढते कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिये अब जनता कफ्र्यू ही मजबूत विकल्प है,इसलिये जनता कफ्र्यू घोषित करने में प्रशासन को ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए। -नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हारने कहा कि बीकानेर में कोरोना के विस्फोटक होते हालात वाकयी में चिंताजनक है,ऐसे में जनता को अब जागरूक होकर खुद जनता कफ्र्यू लगाना चाहिए है,आमजन को चाहिए कि बिना वजह घरों से ना निकलें,सजगता से सोशल डिस्टेंसी की पालना करें और बचाव के लिये मुंह पर मॉस्क जरूर लगाये। परिणाम सामाजिक कार्यकर्ता -नावेद सिद्दकी का कहना है कि लोग कोरोना संक्रमण के शुरूआती दौर में जनता कफ्र्यू का अनुभव कर चुके है,ऐसे में अगर मजबूत कार्ययोजना बनाकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये जनता कफ्र्यू घोषित कर दिया जाये तो बेकाबू होते हालातों पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। भाजपाा नेता -जुगल किशोर आचार्य ने जनता कफ्र्यू घोषित करने का समर्थन करते हुए कहा कि महामारी की मार से बचने के लिये अब प्रशासन को जनहित में जनता कफ्र्यू लगाने के लिये ज्यादा सोच विचार नहीं करना चाहिए।