बीकानेर। बीकानेर के अक्कासर गांव में एक और युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जाता है कि युवक कोलकाता से बीकानेर आया था।


इसके साथ ही बीकानेर में रोगियों की संख्या 40 हो गई है। बताया जाता है कि बाहर से आने के कारण युवक को होम क़वारेन्टीन किया गया था। फिलहाल सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा की टीम अक्कासर गांव पहुंची है। संपर्क में आए लोगों को इक्कठा कर रही है। बाकी 30 लीगो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
