जयपुर।राजस्थान टैट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति (रजिं) जयपुर का महाधिवेशन बीकानेर ज़िला टैट व्यवसायी संघ बीकानेर के आतिथ्य सत्कार में 1 व 2 अक्टूबर 2021 को बीकानेर में होना तय किया है । बीकानेर जिलाध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया होने वाले अधिवेशन में देशभर से टेंट व्यवसायी भाग लेने मरु नगरी बीकानेर आएगे। बतादे बीकानेर में होने जा रहा यह आयोजन दूसरा है और राज्य में 13 वें आयोजन के लिए अलग अलग कमेटियों का गठन कर कार्यभार सौंपा जाएगा।