-राजमाता सुदर्शना कुमारीजी ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे से जुड़ा है मामला-


बीकानेर। शहर के वल्लभ गॉर्डन क्षेत्र में राजमाता सुर्दशना कुमारीजी की जमीन पर कथित भू-माफियाओं द्वारा किये गये कब्जे से जुड़े सामान्य श्रैणी के मामले में एसओजी की कार्यवाही को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है। मजे कि बात तो यह है कि कानून के जानकार भी मान रहे है कि मामला एसओजी जांच की श्रैणी का नहीं है,इसके बावजूद एसओजी इस मामले को हाईप्रोफाइल बनाने में जुटी है। मामला यह है कि वल्लभ गॉर्डन क्षेत्र में राजमाता सुदर्शना कुमारीजी ट्रस्ट की एक बेसकिमती जमीन है,जिस पर कुछ तथा कथित माफियाओं ने कब्जा कर रखा है। गत 21 फरवरी 2023 की अपरान्ह कब्जा माफियाओं और कुछ लोगों के बीच ट्रस्ट जमीन को लेकर विवाद हो गया था,इस मामले को लेकर कब्जा माफियाओं की ओर राजमाता सदुर्शना कुमारी ट्रस्ट से जुड़े ट्रस्टियों के खिलाफ जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस पर दबाव बनाकर एफआईआर नंबर 93/2023 दर्ज कराई गई है,जबकि मौके पर हुई घटना में ट्रस्ट के ट्रस्टियों का परोक्ष और अपरोक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है। थाने में दर्ज इस घटना से जुड़ी एफआईआर की जांच पहले व्यास कॉलोनी थाना पुलिस के एएसआई नैनूराम के सुपुर्द की गई थी,इसके बाद जांच तत्कालीन सीओ सिटी आरपीएस दीपचंद को सौंप दी गई। बताया जाता है कि कथित भू-माफियाओं ने एसओजी के आला अधिकारियों से सांठगांठ के चलते मामले की जांच एसओजी में ट्रांसवर करवा ली। फिलहाल एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ के निर्देश पर एएसपी रतनगढ़ ओमप्रकाश किलानिया इस मामले की जांच कर रहे है। जो अब तक आठ जनों की गिरफ्तारियां भी कर चुके है।
– ट्रस्ट को बदनाम करने की साजिश
इधर,राजमाता सुदर्शना कुमारीजी ट्रस्ट से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि ट्रस्ट की सैंकड़ो बीघा बेसकिमती जमीन पर कुछ भू-माफियाओं ने अपनी दबंगता दम पर अवैध कब्जा कर रखा है । जमीन पर भू-माफियाओं के अवैध कब्जे का मामला न्यायालय में विचारधीन है। इस दौरान गत फरवरी माह में कब्जा माफियाओं और कुछ लोगों के बीच ट्रस्ट जमीन को लेकर विवाद हो गया था,इस मामले को लेकर कब्जा माफियाओं ने द्वेषता पूर्वक राजमाता सदुर्शना कुमारी ट्रस्ट से जुड़े ट्रस्टियों के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने एफआईआर दर्ज दी। जबकि इस घटना से ट्रस्ट का कोई लेना देना ही नहीं है। अब एसओजी कतिथ भू-माफियाओं के दबाव में राजमाता सुदर्शना कुमारीजी ट्रस्ट के ट्रस्टियों के खिलाफ अनावश्यक कार्यवाही प्रतिष्ठित ट्रस्ट को बदनाम करने में जुटी है। इससे बीकानेर के समाजसेवा और धर्मपरायण जगत में गहरी नाराजगी व्याप्त होने के साथ एसओजी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है।
-ट्रस्ट सचिव ने जारी किया पत्र
इस मामले को लेकर राजमाता सुदर्शना कुमारीजी ट्रस्ट के सचिव मोहन सिंह ने एक पत्र जारी कर अवगत कराया है कि नगर के वल्लभ गार्डन की जमीन को हथियाने की कोशिश एक बार फिर सामने आई। ये जमीन राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर की है। जो कि पट्टा नंबर 76 की है। मामले के अनुसार राजमाता सुदर्शना कुमारीजी एवं ट्रस्ट द्वारा अभय कुमार रामपुरिया को कोई भी विक्रय-पत्र निष्पादित नही हो पाया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों का कहना है कि इस जमीन को अभय कुमार रामपुरिया से अवैध रूप से खरीदने वाले रहमत खां, अब्दुल रहमान, मांगीलाल, हाकम अली, ग्यासुदीन इस जमीन को जबरन हथियाने की कोशिश में लगे हैं। गत दिनों इनके परिवाजन अनीश अहमद, अंजीर पंवार निवासीगण रानी बाजार, बीकानेर ने खुद को जमीन का स्वघोषित मालिक बताकर नाजायज रूप से पुलिस में मुकदमा दर्ज करके बीकानेर राज-परिवार व ट्रस्ट की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। बीकानेर की भोली भाली जनता को गुमराह करने के प्रयास किये जा रहे हैं