बीकानेर कोरोनावायरससंक्रमण की चेन लगातार बीकानेर में बढ़ती जा रही है अगर सावधानी नहीं बरती गई तो यह घातक सिद्ध हो सकती है रविवार को सुबह आई पहली रिपोर्ट में करीब 386 पॉजिटिव बताए जा रहे हैं। इन पॉजिटिव में बीकानेर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों से कई पॉजिटिव आए हैं।
वही शहर में कोरोना की दूसरी लहर अब खतरनाक होतीे जा रही है अब तो रोजाना 400 के ज्यादा पॉजिटिव मरीज आ रहे है तो वहीं कोरोना से मरने की संख्या में बढोत्तरी हो रही रोजाना एक दो मौते हो रही है जो अब चिंता का विषय का विषय बनता जा रहा है। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की इस चैन को तोडऩे के लिए सभी प्रयास कर लिये लेकिन कोरोना की इस चैन को तोडऩे में नाकायब होते नजर आ रहे है। शनिवार को जहां 400 के पास पॉजिटिव मरीज आये तो रविवार को पहली ही रिपोर्ट में 350 से पार मरीज रिपोर्ट हुए है। रविवार को सुबह 43 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गई जिसको अन्य कोई गंभीर बीमारी नहीं थी क ोविड नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण भयावह होता जा रहा है। फिलहाल कोविड अस्पताल में 146 मरीज भर्ती है जिसमें 39 पेशेंट आईसीयू में है।