-पीबीएम सुपरिडेंट परमेंद्र सिरोही सहित चार नए पॉजिटिव केस, अस्पताल में ही बढ़ रहा है फिर खतरा

बीकानेर।बीकानेर में कोरोना धीरे धीरे खतरनाक मोड पर आ रहा है। जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक बार फिर पचास तक पहुंच गई है, वहीं पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही स्वयं कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। पिछले लंबे अर्से से स्वयं डॉ. सिरोही रोगियों को देख रहे थे। पीबीएम अस्पताल में भर्ती रोगियों में ही लगातार कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, ऐसे में अब तक यहां के दो डॉक्टर फिर से संक्रमित हो चुके हैं।

कोरोना की पहली डोज लगवाने वाले डॉ. सिरोही के पॉजिटिव होने के साथ ही पीबीएम अस्पताल के सभी डॉक्टर्स अलर्ट मोड पर आ गए हैं। न सिर्फ मास्क लगाया जा रहा है बल्कि अन्य सावधानी भी बरती जा रही है। अस्पताल में भर्ती होने वाले सभी रोगियों की कोविड जांच की जा रही है। ऑपरेशन से पहले भी सभी की कोविड जांच की जा रही है। पीबीएम अस्पताल का एक रेजिडेंट डॉक्टर भी पहले पॉजिटिव आ चुका है, इसके अलावा सेटेलाइट अस्पताल का एक डॉक्टर भी पॉजिटिव आया है। डॉक्टर्स के साथ साथ एक बार फिर पुलिसकर्मी भी चपेट में आ रहे हैं। पुलिस लाइन से एक 31 वर्षीय जवान पॉजिटिव आया है। वहीं गोलछा मोहल्ला में एक और पॉजिटिव केस 17 साल के युवक का है। लाली बाई बगीची के पास 32 साल की एक महिला भी कोरोना संक्रमित हो गई है। इसके साथ ही बीकानेर में कोविड एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है।