– बीकानेर में कोरोना संक्रमित मिले 83 – साथ ही अबतक 20 मरीजों की मौत – मारवाड़ हॉस्पिटल के चार लोग जयपुर में

ओम एक्सप्रेस- बीकानेर। मंगलवार को बीकानेर में 83 कोरोना पॉजीटिव के साथ महाविस्फोट हुआ। वहीं एक कोरोना पॉजीटिव महिला की मृत्यु भी हुई। इसके अलावा मारवाड़ हॉस्पिटल का संचालक सहित परिवार के चार लोग जयपुर में कोरोना पॉजीटिव पाए गए। बताया जाता है कि यह परिवार पानीपथ में शादी समारोह में शामिल होकर जयपुर लौटे थे, जहां कोरोना की जांच करवाई तो पॉजीटिव पाए गए। इन सभी को मिलाकर मंगलवार को बीकानेर में 83 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 630 पहुंच चुका है साथ ही 20 मरीजों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मंगलवार को शाम तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से चार रिपोर्ट जारी की गई। पहली रिपोर्ट में 3, दूसरी रिपोर्ट में 6, तीसरी रिपोर्ट में 17 और चौथी रिपोर्ट में 53 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। इसके अलावा चार पॉजीटिव जयपुर में संक्रमित पाए गए है जो कि बीकानेर के निवासी है।

अम्बेडकर सर्किल स्थित बीकानेर के नामचीन हॉस्पिटल मारवाड़ का संचालक सहित परिवार के चार लोग कोरोना की चपेट में आए है। बता दें कि सोमवार को जयपुर में पाए गए कोरोना पॉजीटिव यही व्यक्ति है जिसमें बीकानेर के नामचीन हॉस्पिटल मारवाड़ का संचालक व उसके परिवार के तीन लोग शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार पानीपथ में एक शादी समारोह में शामिल होकर जयपुर लौटे थे, जहां कोरोना की जांच करवाई तो पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है।