कल्ला ने बताया कि राहत कोष के लिए बनाई गई टीम में रमेश अग्रवाल कालू, अनिल कल्ला, सुशील थिराणी, प्रमोद खजांची, नवरतन सिंगी, मनीष सोनी, हाजी लियाकत अली, जय अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, विजय पिती, मोंटू, मदन श्रीमाली, जतिन यादव, राजू अक्कासर, डीपी सोनी, कपिल जैन, प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार किराडू, शिवशंकर बिस्सा, इकबाल समेजा, गजेन्द्र सिंह राठौड शामिल हैं।
क्लब के महेन्द्र कल्ला ने बताया कि लाॅक डाउन के चलते जिले में जो व्यवस्थाएं हो रही है उसमें गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को जिला प्रशासन द्वारा डोर टू डोर भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा इसके लिए क्लब के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा अपने वाहन से ही गंतव्य तक सामान पहुंचा देंगे। उन्होंने बताया कि 1 महीने में जितने राशन की एक परिवार को जरूरत रहती है उसके पैकेट भी बनाकर क्लब द्वारा जिला प्रशासन के बताए स्थान तक पहुंचा दिए जाएंगे। इन पैकेट में आटा, दाल, तेल, चाय पत्ती और चीनी सहित आवश्यक सामान होंगे। यह सामान प्राथमिक तौर पर करीब दो हजार परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।
नत्थूसर बास स्थित ब्रम्ह बगीची में भी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। जहां आकर भोजन किया जा सकता है साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन के पैकेट्स भी वितरित किए जा रहे हैं।