बीकानेर, 12 अगस्त।शहर की कमला कॉलोनी में बीते सप्ताह हुई चाकूबाजी में घायल प्रेमकुमार खत्री पुत्र बिहारीलाल खत्री की बुधवार सुबह पीबीएम होस्पीटल की सघन चिकित्सा इकाई में दौराने ईलाज मौत हो गई।
इसकी सूचना मिलने के बाद पीबीएम पहुंची कोटगेट पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। सीआई धरम पूनिया ने बताया कि सब्जी का ठेला लगाने वाले कमला कालोनी निवासी प्रेम कुमार अरोड़ा पर गत 2 अगस्त की देर शाम जीतू उर्फ कालू जीनगर ने चाकू से हमला कर दिया था।

गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पीबीएम होस्पीटल में भर्ती कराया गया था। जहां आज बुधवार को उसकी उपचारधीन हालात में मौत हो गई है।सीआई ने बताया कि अभियुक्त जीतू उर्फ कालू जीनगर को वारदात की रात ही गिरफ्तार कर अगले दिन न्यायालय में पेश कर जेल भिजवा दिया गया था। सीआई ने बताया कि जानलेवा हमले की इस मामलें अब हत्या की धारा जोड़ दी गई है।